प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की सुबह अधिवक्ताओं व सैदाबाद चौकी प्रभारी के बीच कहासुनी हो गई। दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक आवागमन ठप रहा। अधिवक्ता चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर अड़ गए। एसडीएम हंडिया रावेंद्र सिंह और एसीपी सुनील सिंह ने पहुंचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर यातायात बहाल कराया। वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर हंडिया ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे सैदाबाद चौकी प्रभारी गौरव तिवारी हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच हंडिया तहसील के अधिवक्ता राजेश मिश्रा उर्फ बबलू अपनी कार से अन्य अधिवक्ता साथियों के साथ पहुंचे। अधिवक्ताओं का आरोप है क...