लखनऊ, जून 21 -- पारा कोतवाली में तैनात दरोगा पर एक बिल्डर ने मारपीट कर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक बिल्डर मौरंग मण्डी लगवाता है, जिसके खिलाफ शांतिभंग करने की कार्रवाई हुई थी। प्रगति विहार कॉलोनी निवासी तपस्वी कुमार के मुताबिक बुधवार सुबह कुछ लोगों में विवाद हो रहा था। वह बीच बचाव करने लगे। इस बीच चौकी इंचार्ज मोहान मौके पर आ गए। वह तपस्वी को पकड़ कर थाने ले गए। जहां मारपीट करते हुए 50 हजार रुपये मांगे। आरोप है कि रुपये नहीं मिलने पर दरोगा ने बिल्डर के खिलाफ शांतिभंग करने की कार्रवाई की। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि तपस्वी खुशहालगंज में मौरंग की मण्डी लगवाता है। जिसके चलते कार्रवाई की गई थी। मारपीट और रुपये मांगने के आरोप निराधार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...