लखनऊ, अगस्त 25 -- संवाददाता, सरोजनीनगर। कानपुर में तैनात एक दरोगा के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सरोजनीनगर की रूबी के मुताबिक साल 2014 में कानपुर निवासी युवक से उसकी शादी हुई थी। शादी में मायके वालों ने 6 लाख रुपये नकदी के अलावा अन्य जरूरी सामान भी दिया था। इस बीच वह एक बेटे व बेटी की मां बन गई। रूबी के मुताबिक वर्ष 2022 में उसके पति मृतक आश्रित कोटे में पुलिस के दरोगा बन गए। मौजूद समय में दरोगा कानपुर के एक थाने में तैनात है। दरोगा बनने के बाद से उनका व्यवहार बदल गया और 10 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। रुपये न मिलने पर जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी द...