देवरिया, जून 26 -- पथरदेवा(देवरिया)। हिन्दुस्तान संवाद बघौचघाट थाने में तैनात एक दरोगा नेएक दिव्यांग शिक्षक पर बुधवार को खूब दबंगई दिखाई। दरोगा ने शिक्षक को लात-घूंसों से पीटने के बाद उसे हवालात में डाल दिया। थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद देर रात शिक्षक को रिहा किया गया। पीड़ित शिक्षक ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरबल पट्टी के रहने वाले जवाहर यादव बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। वह दोनों पैर से दिव्यांग हैं। मंगलवार को सेवानिवृत्त शिक्षक खेत में धान की रोपाई करा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर से जुताई करते समय बगल के खेत के मेड़ पर लगे पत्थर के कुछ खंभे टूट गए। खेत मालिक ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। आरोप है कि पूछताछ के दौरान थाने में ...