नई दिल्ली, मई 25 -- लखनऊ में सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा में तैनात दरोगा पर घनुष-बाण से हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपी दिनेश मुर्मू ने पहला बाण मुख्य गेट पर मारा। बाण लगने के बाद दरोगा बचने के लिए अंदर भागा, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गया और अंदर घुसकर दूसरा बाण भी मारा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर उसे पकड़ लिया। उधर, हमला करने वाले दिनेश मुर्मू को अपने किए पर पछतावा नहीं है। हजरतगंज कोतवाली में पूछताछ के दौरान दिनेश ने कहा कि वह दस दिन पहले भी दफ्तर आया था। वीरेंद्र ने अंदर जाने नहीं दिया। धक्का देकर भगाया था। अपमान मुझे बर्दाश्त नहीं होता। सोचा लिया था कि बदला लेना है। दरोगा को सबक सिखा कर रहूंगा। इसलिए धनुष-बाण मैं घर से ही लेकर आया था। मुझे कोई अफसोस नहीं है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि मैंने ...