बिजनौर, जून 24 -- भाकियू ने ग्राम समाज की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सीओ से शिकायत कर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि हलका दरोगा ने दूसरे पक्ष से हमसाज होकर ग्राम समाज की संपत्ति पर अवैध कब्जा करवा दिया। दोनों पक्षों पर दबाव बनाकर जबरन फैसला कराया। किसानों ने सीओ से की शिकायत में बताया कि ग्राम चाकरपुर में खाद के गड्ढे एवं सरकारी भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। आरोप है कि एक पक्ष से हमसाज होकर दरोगा ने ग्राम समाज की संपत्ति पर अवैध कब्जा करा दिया। आरोप है कि पीड़ित पक्ष को डरा धमका कर कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच फैसला भी करवा दिया। किसानों ने इस मामले में सीओ अभय कुमार पांडेय से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। किसानों का आरोप है दरोगा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की गैर मौजूदगी में ग्राम ...