संभल, जुलाई 5 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के मऊभूड़ गांव निवासी फिरोज खान ने एक पुलिस उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। फिरोज खान ने मुख्यमंत्री, महिला आयोग, एसपी संभल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। फिरोज खान का आरोप है कि 20 अप्रैल को एक महिला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के एवज में हजरतनगर गढ़ी थाने के दरोगा ने एक लाख रुपये की अवैध वसूली की। इसके बावजूद दरोगा ने आरोपियों से सांठगांठ कर मामले में चार्जशीट लगाकर उन्हें राहत दे दी। पीड़ित ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने, वसूले गए रुपये वापस दिलाने और दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ आलोक भाटी ने बताया कि अब तक उनके पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं पहु...