लखनऊ, अप्रैल 24 -- साप्ताहिक बाजार के कारण साउथ सिटी अंडर पास के पास लगे जाम को खुलवाने के दौरान आशियाना थाने के दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल और पटरी दुकानदार मनीष गुप्ता व अन्य से विवाद हो गया। दुकानदारों ने दरोगा पर डंडे से पीटने और दुकानों का सामान फेंकने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। दुकानदारों ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को दरोगा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दुकानदारों ने हंगामा बंद किया। पटरी दुकानदार मनीष गुप्ता के मुताबिक रविवार और बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। बुधवार रात दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल बुलेट से पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से गाली-गलौज की। विरोध पर डंडों से पीटना शुरू कर दिया।...