नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस का गजब का कारनामा सामने आया है। यहां यातायात माह में दोपहिया वाहनों के चालान को लेकर नई मंडी कोतवाली पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। नई मंडी कोतवाली में तैनात दरोगा ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने के मामले में एक स्कूटी चालक का 20 लाख 74 हजार का चालान काट दिया। चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई। एसपी ट्रैफिक ने नई मंडी पर पहुंचकर चालान को ठीक करा दिया। अब यह चालान करीब चार हजार रुपये का कर दिया गया है। गांधी कॉलोनी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा नवाब सिंह चौकी पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक स्कूटी चालक को रोक लिया। दरोगा ने स्कूटी सवार से कागजात मांगे। इस पर स्कूटी सवार ईधर-उधर की बातें करने लगा। स्कूटी के क...