बदायूं, नवम्बर 6 -- उझानी, संवाददाता। उझानी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे युवक से दरोगा ने नशे की हालत में बदसलूकी की और थप्पड़ जड़ दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। श्री नारायणगंज के रहने वाले प्रखर अग्रवाल ने बताया कि वह प्लेटफार्म टिकट लेकर बैठे थे। इसी दौरान नशे में धुत एक दरोगा उनसे बदतमीजी करने लगा। उन्होंने विरोध किया तो दरोगा ने गाली-गलौज की और थप्पड़ मार दिया। पीड़ित का आरोप है कि दरोगा ने गांजा रखकर जेल भेजने की धमकी दी। उनका कहना है कि दरोगा की अभद्रता का वीडियो भी उनके पास मौजूद है। निकुंज प्रताप वारदात के प्रत्यक्षदर्शी हैं। प्रखर अग्रवाल ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की ज...