मेरठ, नवम्बर 25 -- 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मुकदमे में खेल करना दरोगा को भारी पड़ गया। दरोगा ने जमानत निरस्त कराने और नाम बढ़ाने की धमकी देकर 40 हजार रुपये की रकम मांगी। रिकार्डिंग के साथ इस मामले में डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी से शिकायत की गई। सीओ दौराला को जांच दी गई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद डीआईजी ने एसएसपी को कार्रवाई के लिए आदेश दिया, जिसके बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कराई गई है। शामली के लिसाढ़ गांव निवासी मोहित मलिक ने कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 690/2025 दर्ज कराया था। बताया कि उन्हें एक प्लॉट मेरठ में लेना था, जिसके लिए सरधना रोड पर सनराइज कॉलोनी में बने ऑफिस में रोहित निवासी लिसाढ़ शामली से संपर्क किया। प्लॉट लेने के लिए रोहित, राहुल, नकुल, आरती गोयल और अनुज शर्म...