अमरोहा, दिसम्बर 15 -- गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। दरोगा ने गैंग बनाकर प्रॉपर्टी डीलर को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर सवा लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए गैंग में शामिल पीआरडी के जवान, दो हिस्ट्रीशीटर और एक महिला को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और हड़पे गए रुपये में से 20 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपी एसआई हापुड़ जनपद के सिम्भावली थाने में तैनात है। वह और उसका एक साथी फरार हैं। संभल के एचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर गांव निवासी नईम जोया अमरोहा मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिस लाइन के सामने प्लॉटिंग का काम करता है। 11 दिसंबर को नईम को फोन कर कुछ लोगों ने प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया। आरोप है कि आरोपियों में शामिल एसआई, एक पीआरडी जवान समेत ती...