बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- सिकंदराबाद क्षेत्र में एक दरोगा पर दुष्कर्म पीड़िता किशोरी से मनमाफिक तहरीर लिखवाने का आरोप है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने पीड़िता के पिता को घर भेज दिया और मन मुताबिक किशोरी से छेड़छाड़ की तहरीर लिखवा ली। पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। सिकंदराबाद के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित पक्ष ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 25 अक्टूबर को उनकी बेटी घर पर अकेली थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी मौके पर पहुंचा और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि पीड़ित पक्ष ने जोखाबाद चौकी पहुंचकर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने पीड़िता के पिता से प्रार्थना पत्र लेकर आने के लिए कहा। आरोप है कि पिता के जाने के बाद पुलिस ने पीड़िता किशोरी से दुष्कर्म की बजाय छेड़छाड़ की तहरीर लिखवा ली। बाद में पुलिस द्वारा ही आरोपी पक्ष...