हरदोई, मई 10 -- हरदोई। गाजियाबाद के इंद्रपुरी में तैनात उप निरीक्षक पर कोतवाली शहर में एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने काटकर बोरे में भरकर फेंकने की धमकी दी। शहर के एक कॉलोनी निवासी युवती ने बताया कि बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के हिमसा गांव निवासी उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश वर्तमान में गाजियाबाद के इंद्रपुरी थाने में तैनात हैं। फेसबुक से दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी। फिर एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत होने लगी। युवती का कहना है कि दोनों के बीच चार महीने तक बातें होती रहीं। 24 अगस्त, 2022 को सूर्य प्रकाश उससे मिलने हरदोई शहर आया। यहां पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इसके बाद उसे कई बार गाजियाबाद बुलाया। तीन मार्च, 2025 को आरोपी न...