बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव उस्मापुर में एक युवक द्वारा अपनी पत्नि को तमंचे से डराने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जहां पर पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें पुलिस आरोपी को समझा रही है। वहीं उप निरीक्षक द्वारा महिला को नाम पता बताने के साथ ही पति द्वारा तमंचा लेकर घूमने और आरोपी को गलती होने के संबंध में समझाया जा रहा है। इसके बाद उससे तमंचा व कारतूस उसे देते हुए बरामदगी की वीडियो बनवाई गई। मामले में दरोगा की अनुभवहीनता पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद लोगों की ओर से पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठे हैं। वायरल वीडियो में एक दरोगा आरोपी से वार्ता कर रहा है। तमंचे को आरोपी को देते हुए बरामदगी...