प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 1 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से घर लौट रहे प्रधान और उनके प्रतिनिधि रास्ते में पीछे से आए दो दरोगा ने मारापीटा। ग्राम प्रधान ने दरोगा के खिलाफ थाने में तहरीर देने के साथ एसपी और सांसद प्रमोद तिवारी से भी शिकायत की है। उदयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर राजापुर ग्राम प्रधान भैयाराम सरोज बुधवार को अपने प्रतिनिधि गणेश प्रताप सिंह बाइक से सांगीपुर ब्लॉक गए था। देर शाम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। आरोप है कि अठेहा बाजार के पास फोन आने पर वे बाइक खड़ी कर बात करने लगे। इसी दौरान उदयपुर थाने के दो दरोगा आ गए। आरोप है कि वे गाली देते हुए मारने पीटने लगे। प्रधान और प्रतिनिधि ने अपनी पहचान बताई। इसके बाद भी वह सुनने को तैयार नहीं हुए। पुलिस की पिटाई को लेकर प्रधान प्रतिनिधि गणेश प्रताप सिंह ने थाने पर तहरीर दी। इसके साथ ही...