महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ट्रक मालिक की ऑनलाइन शिकायत से नाराज दरोगा ने गाड़ी सीज करने के बाद 15 हजार रुपये का चालान ठोक दिया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी और एसपी को शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्राम पंचायत इलाहाबाद निवासी राम अचल सिंह ने आरोप लगाया कि 10 सितम्बर की रात उसका भाई ट्रक से धान की भूसी गोरखपुर फैक्ट्री में उतारकर लौट रहा था। कस्बे में गश्त कर रहे एक एसआई ने वाहन रोककर कागजात मांगे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि दरोगा ने गाड़ी सीज कर दी। इस घटना की शिकायत राम अचल ने आईजीआरएस पर ऑनलाइन की और पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर जांच की मांग की। एसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंप दी। पीड़ित का आरोप है कि जांच लंबित रहने के दौरान संबंधित दरोगा ने उस पर सुलह-समझौते का दबाव बनाय...