मुरादाबाद, मई 13 -- दरोगा ने केस खोलने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके का किया इस्तेमाल मुरादाबाद। तबस्सुम हत्याकांड के खुलासे में ट्रांसपोर्टनगर चौकी पर तैनात दरोगा सतीश कुमार चौधरी की महत्वपूर्ण भूमका रही। एसआई सतीश पहले आर्मी में रह चुके हैं, वहां से रिटायरमेंट लेने के बाद पुलिस ज्वाइन की है। 18 अप्रैल को जब तबस्सुम की गुमशुदगी दर्ज हुई तो उसकी विवेचना एसआई सतीश को दी गई। जब उन्होंने फोन पर तबस्सुम के पति से संपर्क किया तो पहली बार उसने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में हूं, जल्द आ जाउंगा। इसके बाद 20 दिन के अंदर कई बार एसआई सतीश ने काल कर उससे संपर्क किया तो उसने अलग-अलग राज्य में ट्रक पर होने की बात कही। हालांकि इस दौरान एसआई सतीश ने चालाकी दिखाते हुए हर बार उससे बात करने के बाद उसकी मोबाइल लोकेशन निकलवाई। इससे पता चला कि आरोपी जिस जगह होने की ब...