कौशाम्बी, जून 7 -- कोखराज इलाके के खारा गांव निवासी एक व्यक्ति की भूमि संबंधी शिकायत का दरोगा ने घर बैठे निस्तारण कर दिया। इसकी शिकायत पर एसपी संबंधित दरोगा को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही भूमि कब्जाने के आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया। खारा निवासी लल्लू प्रसाद पुत्र चौबे ने बताया कि वह काफी दिनों से काकराबाद मजरा कशिया में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहता है। पीड़ित की मानें तो खारा में उसकी जमीन है। इसमें वहीं के रहने वाले रामराज ने अपने बेटे रामबाबू व शिवबाबू के साथ मिलकर कब्जा कर दिया है। भूमि पर आरोपी खूंटा गाड़कर अपने मवेशियों को बांधते हैं। इसकी विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने पिछले दिनों मामले की शिकायत आईजीआरएस पर की थी। शिकायत की जांच कोखराज थाना के दरोगा अतुल रंजन तिवारी ने की। आरोप है ...