हरदोई, दिसम्बर 25 -- शाहाबाद (हरदोई), संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की एक चौकी प्रभारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में चौकी प्रभारी व एक युवक से बातचीत हो रही है। इसमें रुपये के लेनदेन की बातें हो रही हैं। वायरल ऑडियो की हिंदुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को वायरल ऑडियो 3 मिनट 29 सेकेंड का है। इसमें चौकी प्रभारी न सिर्फ स्वयं के लिए पैसे की मांग करते हुए सुनाई दे रहे हैं, बल्कि कंप्यूटर ऑपरेटर को एक हजार रुपये और सीओ पेशी के नाम पर भी एक हजार रुपये देने की बात कह रहे हैं। पीड़ित की ओर से पैरवी करने वाला व्यक्ति बार-बार उसकी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उसे गरीब बता रहा है। इसके बावजूद चौकी प्रभारी कथित रूप से पैसों की मांग पर अड़े हुए नजर आते हैं। यह ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ...