रामपुर, सितम्बर 24 -- दरोगा जी तीन महीने बर्दाश्त नहीं हो रहे आज ही मेरे मंगेतर को बुलाकर निकाह कराओ। चौकी पहुंची युवती ने पुलिस से गुहार लगाई तो पुलिस भी कुछ पल के लिए खामोश हो गई। काफी समझाने के बाद युवती नहीं मानी तो पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया। समझौते के लिए मंगेतर और युवती के परिजनों में पंचायत शुरू हो गई है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद चौकी का है। दड़ियाल क्षेत्र की एक युवती का रिश्ता अजीमनगर क्षेत्र के एक युवक के साथ एक वर्ष पहले हुआ था। बताते हैं आठ दिन पूर्व दोनों की शादी का दिन भी रख दिया गया था। तीन माह बाद युवक की बारात मंगेतर के गांव जानी थी। बुधवार शाम पांच बजे युवती खौद चौकी में कुर्सी पर जाकर बैठ गई और पुलिस वालों का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज पहुंचे तो युवती बोली दरोगा जी तीन महीने का बर्दा...