उरई, नवम्बर 18 -- कोंच। सोमवार को शादी वाले घर में दिल दहला देने वाली घटना से आहत और गमगीन माहौल में दरोगा जीतेन्द्र दूल्हा नहीं बन सका और दरोगा दुल्हन गुलशन अपने हमसफर का इंतजार कर रह गई। कोंच के डाढ़ी गांव में सोमवार मंडप वाले दिन दूल्हे दरोगा जीतेन्द्र की भाभी आरती और उसकी बेटी पीहू और दृष्टि की आग लगा लेने से हुई मौत से खुशियों वाले घर में मातम छा गया था। जिसके चलते मंगलवार 18 नंववर को डाढ़ी गांव से बरेली को जाने वाली जीतेन्द्र की बारात नहीं गई। लेकिन बरेली में दरोगा दुल्हन गुलशन हाथों में मेंहदी लगा शाम शाम तक इंतजार में रही की शायद समाज और परिवार की इजाजत मिल जाए तो उसका होने वाला हमसफ़र जीवन साथी बारात लेकर आ जाए और रस्मों को अदा कर उसे डोली में बिठा विदा करा ले जाए पर ऊपर वाले को आज की 18 तारीख को जीतेन्द्र और गुलशन का दापंत्य बंध...