लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। हूटर बजाने से मना करने पर दरोगा की पिटाई कर वर्दी फाड़ने वाले मुख्य आरोपी को सरोजनीनगर पुलिस ने जेल भेज दिया। दरोगा पर हमला करने में महिला समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे। जिनकी तलाश के लिए टीमें प्रयास कर रही हैं। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि दरोगा अंकित बालियान मंगलवार को अमौसी चौकी पर मौजूद थे। तभी सफारी सवार युवक आ धमके। दरोगा ने हूटर बजाने से मना किया। तो कार सवार कथित किसान नेता शोभित कश्यप गाली गलौज करने लगा। आरोपित ने फोन कर कई लोगों को बुलाया। जिनके साथ मिल कर दरोगा की पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी। बैज भी नोच कर जमीन पर फेंका था। इस घटना में शामिल शोभित कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, शिवम रावत, ममता रावत और पांच अन्य युवकों को पुलिस तलाश रही है। दरोगा के मुताबिक ममता रावत ने शोभित को छ...