मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मदीना चौक पर मदीना मस्जिद के मौलाना ने दरोगा को सर काटने की धमकी दी। मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौलाना का आरोप था कि दरोगा ने उसके साथ धक्का मुक्की की थी। मदीना चौक पर स्थित मदीना मस्जिद पर दो दिन पूर्व कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज विनोद चौधरी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। पुलिस ने मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज मानक से अधिक तेज होने की बात कही। पुलिस ने लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए कहा। इस बात को लेकर मौलाना इरफान निवासी मदीना मस्जिद व दरोगा के बीच विवाद हो गया। मौलाना का आरोप था कि दरोगा ने उसे मस्जिद से खींचकर बाहर ले आए। उसके बाद पुलिस के संज्ञान में एक वीडिय...