संवाददाता, मई 28 -- यूपी के ललितपुर के खड़ेरा गांव के पास गश्त के दौरान बिरधा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस, दरोगा की बाइक में टक्कर मारने वाली वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही इस मामले की बारीकियों और आशंकाओं को मद्देनजर रखते हुए दरोगा के सरकारी और निजी मोबाइल फोन नंबर की सीडीआर भी जांची जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उनकी किस-किस से और किन विषयों पर बात हो रही थी। जाहिर है पुलिस को यह मामला दुर्घटना का तो लग रहा है लेकिन अभी वो किसी द्वारा जानबूझकर इसे अंजाम दिए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। लिहाजा, जांच कई बिंदुओं पर चल रही है। मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने हाईवे के किनारे दरोगा का शव पड़ा देखा। पास में...