प्रमुख संवाददाता, जनवरी 8 -- यूपी में कानपुर के सचेंडी में किशोरी से रेप मामले में बुधवार को पुलिस आयुक्त ने डीसीपी पश्चिम को हटा दिया। इसके साथ ही थाना प्रभारी और दरोगा को निलंबित कर दिया है। दरोगा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों व क्राइम ब्रांच को लगाया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सचेंडी के एक गांव निवासी युवक ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था। युवक के मुताबिक 14 वर्षीय बहन सोमवार की रात घर से थोड़ी दूरी पर गई थी। रात 12 बजे के बाद वह लौटी और बताया कि रास्ते में काली कार सवार दो युवकों ने उसको जबरदस्ती कार में बिठा लिया और रेलवे लाइन किनारे ले गए। कार सवारों में से एक युवक ने उससे रेप किया। पुलिस जांच में यू-ट्यूबर व खुद को पत्रकार बताने वाले शिवबरन यादव का नाम सामने आया। काली कार दरोगा अमित मौर्या की निकली। वारदात...