बिजनौर, अक्टूबर 8 -- थाने पहुंचे किसान नेताओं के साथ एक मामले को लेकर दरोगा की नोकझोंक हो गई, जिसके बाद गुस्साए किसानों ने पुलिस के खिलाफ थाने के मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे सर्किल सीओ के कार्रवाई के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन नेता अवनीश कुमार, अजय सिंह उर्फ गुड्डू, मुकुल कुमार, सत्यपाल सिंह, ज्ञान सिंह, रोहित कुमार, विजय सिंह आदि एक मामले की शिकायत को लेकर थाने पहुंचे। मामले की जानकारी मांगने पर किसान नेताओं और दरोगा गौरव सिरोही के बीच नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि किसान नेताओं ने थाने के गेट पर धरना शुरू कर दिया। नजीबाबाद सीओ नितेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। सीओ ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जांच कर उक्त दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद क...