हापुड़, जून 7 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मंसूरपुर कट के पास तेज आवाज में डीजे बजने से आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक (दरोगा) ने डीजे संचालक से आवाज कम करने के लिए कहा। थाना हापुड़ देहात में तैनात उपनिरीक्षक रमेश चंद गौतम ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि लोगों ने बताया कि मंसूरपुर कट के पास तेज आवाज में डीजे बज रहा है। जिससे काफी दिक्कत हो रही है। इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की तेज आवाज में डीजे बज रहा है। जिससे काफी ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। तेज आवाज के कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीजे संचालक से जानकारी करने पर उसने बताया कि वह इंद्रगढ़ी निवासी सुदीश है। डीजे संचालक को तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया तो व...