नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- यूपी के कानपुर में सनिगवां में पीएसी दरोगा के मकान की दूसरी मंजिल पर सड़ा हुआ नग्र अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर एसीपी चकेरी व पुलिस बल समेत फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मानसिक विक्षिप्त दरोगा के मकान के आसपास घूम रहा था। आशंका है कि वही पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान की सीढ़ियों से चढ़कर घर में घुस आया था। गिरिजा नगर निवासी रामचंद्र राजपूत श्याम नगर स्थित 37वीं बटालियन पीएसी में दरोगा के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपना एक मकान सजारी गांव में बनवाया जो अभी भी निर्माणाधीन हालत में है। दरोगा के बेटे मानपाल सिंह ने बताया कि मकान में बिजली कनेक्शन न होने की वजह से कोई नहीं रहता है। मानपाल ने बताया कि आखिरी बार वह मकान में दीपावली पर दीये जलाने...