मैनपुरी, अप्रैल 26 -- बेवर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़िया छिनकौरा में मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। दरोगा के पुत्र ने मनरेगा से 67526 रुपये मजदूरी के रूप में प्राप्त कर लिए ये आरोप शिकायत में लगाया गया है, जबकि लाभार्थी दरोगा का इकलौता पुत्र है। इस मामले में शिकायत हुई तो जांच में पंचायत सचिव ने गोलमोल रिपोर्ट लगा दी। मामले की शिकायत डीएम से की गई है और पुन: जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम छिनकौरा निवासी सुचिन्द्र सिंह पुत्र क्षेत्रपाल सिंह ने डीएम से शिकायत की। बताया कि ग्राम छिनकौरा निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र वारेलाल अलीगढ़ में उपनिरीक्षक के रूप में तैनात हैं। उपनिरीक्षक के पुत्र उत्कर्ष कुमार ने पंचायत में मनरेगा से बिना काम किए हजारों रुपये का लाभ ले लिया, जबकि उत्कर्ष के पिता उपनिरीक्षक आयकर दाता हैं। इस मामले की ऑनलाइ...