संवाददाता, अप्रैल 28 -- गोरखपुर में एक दरोगा के बेटे गौतम को बीए पास कराने के चक्कर में उसका साथी अमरपाल रविवार को जेल पहुंच गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं दरोगा के बेटे की तलाश में पुलिस जुट गई है। डीडीयू में चल रही सम सेमेस्टर परीक्षाओं में शनिवार को कक्ष निरीक्षक की सतर्कता से दरोगा के बेटे की जगह परीक्षा दे रहे अमरपाल नामक युवक को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा था। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। डीडीयू प्रशासन की तरफ से कैंट थाने में मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने कैंट थाने में तहरीर दी। यह भी पढ़ें- दरोगा के छात्रनेता बेटे की जगह एग्‍जाम देते पकड़ा गया दबंग, एक शक ने खोल दी पोल इसके आधार पर पंजीकृत छात्र गौतम यादव और पकड़े गए छात्र अमरपाल के खिलाफ केस ...