बरेली, अगस्त 11 -- दरोगा के पिता के मुख्य हत्यारोपी को किला पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया कि झगड़े के दौरान धुक्कामुक्की के दौरान नीचे गिरने से उनके सिर में चोट लगने से मौत हुई थी। पुलिस अब उसके पिता और पत्नी की तलाश कर रही है। किला के मोहल्ला फूलबाग छावनी निवासी सर्वेश गाजियाबाद के थाना मधुवन बापूधाम में दरोगा हैं। उनका परिवार यहां रहता है। शुक्रवार रात पड़ोस में रहने वाला मनोज उनके 65 वर्षीय पिता नत्थू लाल, भाई राजेश और परिवार वालों को गालियां दे रहा था। इस पर उनके पिता मनोज को समझाने के लिए उसके घर गए थे। वहां मनोज, उसके पिता किशन पाल और उसकी पत्नी ने उनसे गालीगलौज करते हुए मारपीट कर हत्या कर दी। इस मामले में थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पोस्टमार्टम में नत्थू लाल की मौत का कारण सिर में चोट आना बताया गया था। ...