बागपत, सितम्बर 14 -- बिनौली। जौहड़ी गांव में सेवानिर्वत दरोगा के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर फायरिंग करने तीन आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने न्यायालय से रिमांड पर लेकर उनके बताये स्थान से घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे, खोखे और कारतूस बरामद किए हैं। सेवानिर्वत दरोगा सोहनवीर के बेटे राहुल ने बीती 29 जून को बिनौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि जौहड़ी के सागर, रितिक, कन्हैया, निखिल और जिवाना के विशाल उर्फ पटवारी ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की तथा उस पर और उसकी पत्नी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की उस दौरान उन्होंने घर में छिपकर जान बचाई थी। बीती 19 अगस्त को पुलिस ने घटना में नामजद 25 हजार के इनामी जिवाना के विशाल उर्फ पटवारी और जौहड़ी के रितिक को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। इसके बाद फरार चल रहे आरोपी जौहड़ी के सागर, कन्हैया उ...