कानपुर, अक्टूबर 31 -- चकेरी। सनिगवां के सजारी गांव में सोमवार को पीएसी में तैनात दरोगा के निर्माणाधीन मकान में पांच दिन पुरान सड़ा हुआ शव मिलने के मामले में शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। लेकिन शव की हालत खराब होने के चलते मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसके चलते विसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं पुलिस की अब तक की जांच में भी इलाकाई लोगों से पूछताछ के आधार पर मृतक के मानसिक विक्षिप्त होने की बात सामने आई है। चकेरी के गिरिजा नगर निवासी रामचंद्र राजपूत श्याम नगर स्थित 37वीं बटालियन पीएसी में दरोगा के पद पर तैनात हैं। सोमवार को उनके सजारी गांव स्थित निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में एक युवक का पांच दिन पुराना सड़ा हुआ शव मिला था। दरोगा के बेटे मानपाल सिंह जब मकान में साफ सफाई करने गए थे तो शव पड़े होने की जानकारी हुई। इसके बा...