बागपत, जून 30 -- जौहड़ी गांव में बाईक सवार युवकों द्वारा सेवानिवृत्त दरोगा के घर में घुसकर तोड़ फोड़ करने ओर फायरिंग के मामले में दरोगा के बेटे ने पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सेवानिवृत्त दरोगा सोहनवीर के बेटे राहुल ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार की देर रात जौहड़ी के सागर, रितिक, कन्हैया, निखिल और जिवाना के विशाल उर्फ पटवारी बाइक पर सवार होकर आए और घर पर खड़ी बाइक मांगकर ले गए। उसने बाइक वापस लाने के लिए कहा तो उन्होंने बाइक वापस देने से मना कर दिया। इसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घर में रखी कुर्सियां तोड़ दी। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान उसने और उसकी पत्नी ने घर में छिपकर जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां आए तो हमलावर भाग गए। पु...