देवरिया, जुलाई 10 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के तरकुलवा क्षेत्र के पटनवा पुल से दरोगा के गायब बेटे का शव 42 घंटे बाद रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा घाट के समीप छोटी गंडक नदी से बरामद कर लिया गया। युवक के सिर व शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट के निशान मिले हैं। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का पुलिस का दावा है। मामले में पुलिस चार लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राउतपार के रहने वाले रोहित विश्वकर्मा (32) पुत्र जयप्रकाश, पुरवा के रहने वाले पुण्य मणि त्रिपाठी, लार के अंकित विश्वकर्मा एक फुटवियर कंपनी में कर्मचारी थे। तीनों लोग 8 जुलाई को कार से पड़रौना आर्डर लेने गए थे...