आजमगढ़, जुलाई 15 -- आजमगढ़। कंधरापुर थाना के दरोगा के कृत्यों से नाराज अधिवक्ताओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। घटना से नाराज दी डिस्ट्रिक्ट बार के अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को साधारण सभा की बैठक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के अधिवक्ता अश्वनी कुमार यादव को कंधरापुर के दरोगा प्रशांत सिंह द्वारा थाने के लॉकअप में बंद करने और अपशब्दों का इस्तेमाल करने के कृत्यों की निंदा की गई। उन्होंने सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने अश्वनी कुमार यादव और अधिवक्ता देवकरन सिंह के प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी के साथ ही एसपी से वार्ता करने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक का संचालन संघ के मंत्री रणधीर सिंह ने किया।

हिंद...