लखनऊ, जुलाई 3 -- नगराम थाना क्षेत्र में दरोगा के साथ हाथापाई कर वर्दी फाड़ने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपितों को पकड़ लिया है। नगराम थाने में तैनात दरोगा अमित भाटी ने वर्दी फाड़ने के मामले में गोसाईंगंज के साहनखेड़ा निवासी नागेंद्र, राहुल व इनके साथी धर्मेंद्र उर्फ वीरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें धर्मेंद्र को दरोगा व हमराही ने घटना के फौरन बाद ही पकड़ लिया था, जबकि नागेंद्र व राहुल को बुधवार को करोरा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी पुलिस से घटना के बारे में क्षमा याचना भी करते देखे गए, लेकिन पुलिस ने जेल भेज दिया। दरअसल दरोगा अमित भाटी हमराही दीवान नितेश कुमार के साथ छंगाखेड़ा गांव से लौट रहे थे। रास्ते में थाना क्षेत्र के बरकत नगर भटठी चौराहे के पास मंगलवार रात एक बाइक बीच सड़क पर खड़ी थी। दरोग...