संवाददाता, जुलाई 16 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में अयोध्या रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती प्रयागराज में तैनात दरोगा राजेश यादव (उम्र 45 वर्ष) की वेंटिलेटर पर मौत हो गई। दरोगा की मौत के बाद उनके परिवारीजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कहा कि मरीज की मौत सुबह हो गई थी लेकिन अस्पताल वालों ने अधिक बिल बनाने के लिए मरीज को वेंटिलेटर पर रखा और रात में मृत घोषित किया। सोमवार रात घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित बेटे ने मामले की शिकायत करने की बात कही है। लखनऊ के चिनहट के नंदपुर के रहने वाले राजेश यादव (उम्र 45 वर्ष) प्रयागराज के परामुक्ति थाने में दरोगा थे। वह छुट्टी पर घर आए हुए थे। इसी बीच 11 जुलाई को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो परिजनों ने उन्हें अयोध्या र...