हमीरपुर, अप्रैल 10 -- हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा निवासी और इटावा में तैनात एक दरोगा की बारात निकासी के दौरान जमकर नोटों की बारिश हुई। दरोगा के भाइयों ने डीजे के ऊपर चढ़कर बारात निकासी से लेकर गेस्ट हाउस तक 10, 20 और 50 के नोटों की खूब बारिश की। अनुमान के मुताबिक एक लाख रुपए से अधिक की नकदी को लुटाया गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मौदहा कस्बे में अभी हाल ही में एक युवक की शादी थी। युवक इटावा में दरोगा के पद पर तैनात है। बारात की निकासी हुसैनगंज मोहल्ले से हुई। यहां से बारात एक किमी दूर रायल गार्डेन गई। बारात दिन की थी। खूब डीजे भी बज रहा था। डीजे वाले लोडर में दरोगा के भाई ऊपर सवार होकर नोट लुटाते हुए चल रहे थे। पूरे रास्ते भर जमकर 10, 20 और 50 के नोट...