बांका, जनवरी 17 -- बांका, निज संवाददाता। पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। परीक्षा दिनांक 18 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी। बांका जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिनमें आर.एम.के. इंटर स्कूल, बांका, नया टोला बांका, एम.आर.डी. 2 हाई स्कूल, अलीगंज, बांका, 2 एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल, गांधी चौक, बांका, टी.आर.पी.एस. (ठाकुर रूदेश्वरी प्रसाद सिंह) हाई स्कूल,...