संवाददाता, जून 22 -- लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर शनिवार सुबह उल्टी दिशा से आ रहे दरोगा ने कर्नल की कार में टक्कर मारी। विरोध करने पर दरोगा ने कर्नल को पत्नी और बेटी के सामने ही कई तमाचे जड़े। इसके बाद कर्नल को कार से कुचलने का प्रयास किया। तेलीबाग चौराहे पर घटना के वक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी थे। पर, किसी ने भी कर्नल की मदद नहीं की। वारदात के बाद पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।भाभी का निधन होने पर आए थे हरदोई हरदोई बेलीग्राम निवासी आनन्द प्रकाश सुमन एनसीसी डायरेक्ट्रेट पटना में कर्नल है। कुछ दिन पहले आनन्द की भाभी का देहांत हुआ था। जिसके कारण आनन्द पत्नी मधु और बेटी के साथ हरदोई आए थे। शनिवार सुबह वह परिवार संग बड़े भाई दिलीप के घर जा रहे थे। कर्नल के मुताबिक तेलीबाग चौराहे पर रेड लाइट थी। उन्होंने कार रोक ...