बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के गांव चितसोना अल्लीपुर निवासी एक उपनिरीक्षक की छह बीघा गन्ने की फसल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बीबीनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बीबीनगर थाने में दी गई तहरीर में लखनऊ में तैनात उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में गांव के ही किरनपाल सिंह से जमीन खरीदी थी, जिस पर गन्ने की फसल बोई गई थी। आरोप है कि गत गुरुवार को किरनपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर खेत में खड़ी करीब दो लाख रुपए की छह बीघा गन्ने की फसल काटकर चोरी कर ली। पीड़ित उपनिरीक्षक ने किरनपाल सिंह सहित कई लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस थाना प्रभारी राहुल चौधरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी...