मैनपुरी, दिसम्बर 10 -- सड़क पर खड़ी कार में अपनी कार से टक्कर मारने वाले पुलिस विभाग के दरोगा के खिलाफ कुर्रा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी वर्ष अगस्त माह में घटना हुई थी। लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी। पीड़ित ने एसपी को घटना की शिकायत दी और वीडियो दिखाए तो एसपी ने तत्काल दोषी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस मामले में तत्कालीन एसओ कुर्रा और एक दरोगा पर भी परेशान करने के आरोप लगाए गए। एसपी ने इनकी जांच भी शुरू करा दी है। एसपी को शिकायती पत्र देकर फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम सिठऊपुर कुर्मी निवासी प्रमोद सिंह पुत्र रामौतार ने तहरीर देकर शिकायत की कि 25 अगस्त की शाम वह अपने घर से दूंदपुर थाना कुर्रा जा रहा था। मेरापुर के पास वह अपनी कार खड़ी करके रास्ता पूछ रहा था। तभी नोएडा के नंबर की एक...