गंगापार, मार्च 5 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बीते शनिवार की सुबह घर के बाहर खड़ी दरोगा की कार को दो लोगों ने पेट्रोल डालकर फूंक दिया। मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। बाल अपचारियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उन्हें ऐसा करने के लिए पांच हजार रुपए का लालच दिया था। मामले में पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है। उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत उतरांव थाने में तैनात हैं। जितेंद्र सैदाबाद बाजार में एक किराए के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार शाम खाना खाने के बाद वह सो गए। हमेशा की तरह उन्होंने अपनी कार व बाइक दरवाजे के बाहर खड़ी की थी। शनिवार सुबह लगभग पांच बजे दो युवक सैदाबाद चौराहे की तरफ से आते हैं। पहले वह पास स्थित एक बाजार में रखे कबाड़ को ...