लखनऊ, जुलाई 29 -- संदिग्ध हालात में दरोगा संजय कुमार पाठक की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में उनकी दोनों पत्नियां मंगलवार को भिड़ गईं। दोनों में जमकर मारपीट हुई। एक पत्नी पहली होने की बात कहकर अपना हक जता रही थी। दूसरी ने साथ में रहने की बात कहकर शव ले जाने की बात कही। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने जौनपुर में रहने वाले दरोगा के पिता के शव सुपुर्द किया। दरोगा संजय पाठक मूल रूप से जौनपुर के मछली शहर के रहने वाले थे। वह उरई जिले की नगर कोतवाली में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व वह छुट्टी पर आए थे। यहां दूसरी पत्नी आराधना के पास आदिलनगर वाले घर में थे। सोमवार रात एकाएक हालत बिगड़ी। परिवारीजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पर गांव में रह रही पहली पत्नी चंद्र कुमारी, तीन बेटियां और...