मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- मिर्जापुर। संवाददाता लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी प्रभारी का लात मारते और सिपाही का पैसा लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए और जांच में जुट गए। वीडियो में पुलिस कर्मियों पर आम जनता को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। मामले में भाजयुमो के जिला मंत्री ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। हालाकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...