प्रयागराज, अगस्त 25 -- सिविल लाइंस में एक युवक को कट्टे की मुठिया से मारकर घायल कर दिया गया। मामले में तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुराना कटरा निवासी आर्यन चतुर्वेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 अगस्त की रात वह सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट से मित्र का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहा था। 9280 रेस्टोरेंट वाली गली के पास अभिषेक सोनकर व अंजनी शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ रोक लिए और कट्टा सटा दिया। उसने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने तमंचे की मुठिया से उसके सिर पर वार कर दिया। गालियां देते हुए धमकी दी कि उसके पिता दरोगा हैं, कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे। अगली बार सामने आए तो जान से मार दूंगा। इसके बाद आरोपी बुलेट से चले गए। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...