मेरठ, सितम्बर 17 -- हापुड़ के सिंभावली थाने में तैनात दरोगा और हेड कांस्टेबल ने अपने हल्के में हुई मारपीट और कातिलाना हमले की वारदात में न तो कार्रवाई की और न ही आला अधिकारियों को जानकारी दी। नतीजा ये रहा कि पीड़ित पर आरोपी पक्ष ने लगातार दो दिन हमला किया और घायल कर दिया। इस प्रकरण की शिकायत घायल के भाई ने डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी से की थी। जांच सीओ गढ़मुक्तेश्वर से कराई गई, जिसके बाद दरोगा और हेड कांस्टेबल को दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर दरोगा और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी के कार्यालय पर 15 सितंबर को हापुड़ के सिंभावली थानाक्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी अजयपाल पेश हुए। बताया कि 10 सितंबर को गांव निवासी दुष्यंत, सोबीर और गांधी...