मथुरा, जून 3 -- एनकाउंटर का भय दिखा कर मारपीट के आरोपी को 70 हजार रुपये की रिशवत लेकर छोड़ने वाले तत्कालीन मण्डी चौकी प्रभारी व सिपाही की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। वादी ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में आरोपियों के आपराधिक इतिहास और काउंटर एफीडेविड दाखिल करने का प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 9 जून की तिथि निर्धारित की है। विदित हो की हाइवे थाना क्षेत्र के महेन्द्र नगर कालोनी में डेरी संचालक पर दबंगों द्वारा फायरिंग की गई थी। इस मामले की रिपोर्ट हाइवे थाने में दर्ज हुई थी। फायरिंग करने का आरोप सचिन व सुभाष नामक युवकों पर लगा था। मण्डी चौकी प्रभारी विदित कुमार व सिपाही दिलीप पौनियां ने 11 मई को मुख्य आरोपी सचिन को औरंगाबाद क्षेत्र से दिन में पकड़ लिया था। चौकी प्रभारी व सिपाही ने स...